Skip to content
Home » Blog » स्वास्थ्य समस्यायों से पायें छुटकारा

स्वास्थ्य समस्यायों से पायें छुटकारा

    श्रीशीतला अष्टमी का पर्व हमारे देश में विशेषकर मालवा, निमाड़ और राजस्थान में मनाया जाता है । इस दिन व्रत करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती |

    त्येक महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री शीतला अष्टमी का व्रत किया जाता है । इस व्रत में शीतला माता की पूजा की जाती है । वैसे तो शीतला मां की पूजा अलग-अगल जगहों पर विभिन्न तारीखों पर लोग अपने रिति-रिवाजों के अनुसार करते हैं । शीतला अष्टमी के पर्व को बूढ़ा बसौड़ा, बसौड़ा, बासौड़ा, लासौड़ा और बसियौरा नामों से भी जाना जाता है । इस दिन बासी या ठण्डा खाना खाया जाता है
    और माता शीतला को बासी खाने का ही भोग लगाया जाता है । साथ ही ठण्डे पानी से नहाने का भी महत्तव है । शीतला अष्टमी का पर्व विशेषकर मालवा, निमाड़ और राजस्थान में मनाया जाता है । इस दिन व्रत करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती हैn

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *